28 Mar 2024, 14:44:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बैटरी से चलने वाला AC, कूलर से कम बिजली खर्च, कीमत मात्र 12 हजार रुपये, ऐसे करें ऑर्डर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 2 2023 5:09PM | Updated Date: Mar 2 2023 5:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एयर कंडीशन यानी एसी न सिर्फ महंगा होता है, बल्कि उसे चलाने में भारी बिजली बिल आता है। हालांकि इन दोनों समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। क्योंकि गुजरात की एक कंपनी Tupik ने एक खास तरह का एसी लॉन्च किया है। इस एसी के चलने पर कूलर से कम बिजली खर्च आता है। साथ ही नॉर्मल एसी के मुकाबले Tupik एसी की कीमत भी कम है। अगर बिजली न हो, तो एसी को UPS, बैटरी और सोलर पावर से चलाया जा सकता है।

Tupik एसी को गुजरात की एक कंपनी ने बनाया है। मतलब यह एक मेड इन इंडिया कंपनी है। यह एसी मात्र 400W इलेक्ट्रिसिटी खपत करता है। इसके अलावा इसे कहीं लाना और ले जाना आसान है, क्योंकि इसका वजह मात्र 13 किग्रा है।

Tupik एसी के इंस्टॉलेशन के लिए किसी इलेक्ट्रिशियन की जरूरत नहीं होती है। यूजर्स इसे खुद ही इंस्टॉल कर सकते हैं। एसी कई सारे साइज में आती है।

अगर खासियत की बात करें, तो इस एसी के चलने पर बेहद कम आवाज आती है। इस एसी के चलने पर कोई प्रदूषण नहीं होता है। यह एसी पूरी तरह से इको-फ्रेंडली है।

इसके अलावा अगर घर में विंडो या फिर एसी नहीं है, फिर भी इस एसी को इंस्टॉल किया जा सकता है। एसी 9 से 13 डिग्री पर काम करता है।

tupik एसी को कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। Tupik AC की कीमत 12,490 रुपये है। जबकि 0.5 टन स्पिलिट एसी की कीमत 17,650 रुपये है। यह एसी 375W बिजली की खपत करती है। Tupik डबल बेड एसी की कीमत 19,900 रुपये है। वही Tupik सिंगल बेड एसी की कीमत 17,900 रुपये है। इस एसी की खरीद पर कंपनी 22 फीसद डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »