19 Apr 2024, 04:45:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

भारत ने SCO सम्मेलन के लिए पाकिस्तान को भेजा न्योता, दिल्ली में होगी रक्षा मंत्रियों की बैठक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 15 2023 5:15PM | Updated Date: Mar 15 2023 5:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को अप्रैल में नई दिल्ली में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। बुधवार को यह जानकारी सामने आई। भारत वर्तमान में एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है, जिसमें चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। एससीओ के अध्यक्ष के रूप में भारत बैठकों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। राजनयिक सूत्रों ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार को बताया कि भारत सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान विदेश कार्यालय को औपचारिक निमंत्रण भेजा। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट पर नई दिल्ली से तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पहले पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (CJP) उमर अता बंदियाल को आमंत्रित किया था। हालांकि, एससीओ के मुख्य न्यायाधीशों की बैठक में सीजेपी शामिल नहीं हुए थे और उनकी जगह पर न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर ने हाल ही में एक वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया था। बता दें कि विदेश मंत्रियों की बैठक मई में गोवा में होने वाली है, जबकि रक्षा मंत्रियों की बैठक अप्रैल में नई दिल्ली में होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारत द्वारा भेजे गए निमंत्रण पर पाकिस्तान ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

पाकिस्तानी सरकार ने बताया कि उसने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी या रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत में होने वाली बैठकों में हिस्सा लेंगे या नहीं। बिलावल भुट्टो जरदारी और चीन के किन गिरोह एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें भारत ने मई में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि उचित समय पर फैसला लिया जाएगा। यदि पाकिस्तानी विदेश मंत्री व्यक्तिगत रूप से बैठक में हिस्सा लेते हैं, तो यह साल 2011 के बाद से इस्लामाबाद से भारत की पहली ऐसी यात्रा होगी। उस वक्त तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा किया था।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »