मारुति सुजुकी साल 2024 में तीन नई कारें लॉन्च कर सकती है। इन अपकमिंग कारों में नई जनरेशन की स्विफ्ट हैचबैक और नई डिजायर का नाम शामिल है। इन्हें अगले साल के शुरुआती 6 महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। नई जनरेशन की स्विफ्ट को हाल में जापान मोबिलिटी शो 2024 में पेश किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा का 7-सीटर मॉडल लाने की तैयारी भी कर रही है। हालांकि इसे लेकर मारुति सुजुकी की तरफ से ऑफिसियल अनाउंसमेंट की जानी बाकी है। भारत में लॉन्च होने के बाद 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई अल्काजर, एमजी हेक्टर प्लस, Mahindra XUV700 और टाटा सफारी जैसी कारों से होगा।
नई ग्रैंड विटारा को प्रोजेक्ट Y17 कहा जा रहा है, इसे ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। ग्रैंड विटारा का मौजूदा मॉडल, टोयोटा हाईराइडर और ब्रेजा भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी हैं। थ्री-रो ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1।5 लीटर K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 103 bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है। यही सेटअप ग्रैंड विटारा के मौजूदा मॉडल्स में भी मिलता है। नई SUV को ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
नई मारुति ग्रैंड विटारा को लंबे व्हीलबेस के साथ पेश किया जाएगा और ये थ्री रो लेआउट में आएगी। इस SUV को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा। कार की दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स भी दी जा सकती हैं। सिटिंग अरेंजमेंट के अलावा कंपनी नई ग्रैंड विटारा को कुछ डिजाइन अपडेट्स के साथ भी लॉन्च कर सकती है। इसका मतलब है नया मॉडल ग्रैंड विटारा के मौजूदा मॉडल से अलग होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा को कंपनी के खरखौदा प्लांट, हरियाणा में मैनुफैक्चर किया जाएगा। उम्मीद है ये SUV साल 2025 में लॉन्च की जाएगी। इसी के साथ माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी EVX को भी जुलाई 2024 तक पेश कर सकती है।