
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए तीसरे वनडे मुकाबले में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके चलते उसने ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा दी।
ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को 21 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। मेहमानों ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारतीय टीम चार साल बाद अपनी धरती पर कोई वनडे सीरीज हारी है।
कोच द्रविड़ ने कहा, “मेरे ख्याल से अगर जो हम भविष्य के बारे में सोचें तो हमें जैसी टीम और जो खिलाड़ी चाहिए उसको लेकर सबकुछ साफ हैं।