27 Jul 2024, 12:12:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Automobile

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mahindra XUV700, जानें कीमत और अपडेट्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 15 2024 9:33PM | Updated Date: Jan 15 2024 9:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। दिग्‍गज कंपनी Mahindra ने अपनी XUV700 एसयूवी को नए फीचर्स, नए ब्लैक कलर और ज्यादा कॉस्मेटिक बदलावों के साथ अपडेट किया है. नई XUV700 में अब AX7 और AX7L दोनों वेरिएंट में कैप्टन सीटों का ऑप्शन है, जबकि कस्टम सीट प्रोफाइल से जुड़े मेमोरी ORVMs के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी हैं. नई 2024 XUV700 अब पूरी रेंज में एक नए नेपोली ब्लैक कलर में आती है, जिसमें AX7L और AX7 वेरिएंट पर ब्लैक थीम के साथ ब्लैक ग्रिल और ब्लैक अलॉय शामिल हैं. यह नया काला रंग काफी अच्छा दिखता है और ग्राहकों और कार निर्माताओं के बीच लोकप्रियता के मामले में ब्लैक कलर के मौजूदा चलन के साथ मेल खाता है.
 
फर्मवेयर ओवर-द-एयर (FOTA) अपडेट के साथ इसमें, 83 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ एड्रेनॉक्स के जरिए ज्यादा कनेक्टेड तकनीकी फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें इकोसेंस लीडरबोर्ड, एम लेंस और टोल डायरी जैसे 13 नए फीचर्स शामिल हैं. अन्य अपटेड में फोरकॉस्ट अलर्ट, व्हीकल स्टेटस, लोकेशन बेस्ड फीचर्स, सेफ्टी, डिस्टेंट वर्क, थर्ड पार्टी ऐप्स सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
 
एक्सयूवी 700 के एएक्स ट्रिम की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप एंड AX7L की कीमत 23.99 लाख रुपये है. नई XUV700 में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल के लाइनअप में पहले की ही तरह ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. XUV700 में कैप्टन सीटें काफी समय से उपलब्ध थीं और अब यह उन कार मालिकों के लिए उपयोगी है जो स्वयं ड्राइव नहीं करते हैं. महिंद्रा की बिक्री में XUV700 एक बड़ा हिस्सा रही है. इन अपडेटों का उद्देश्य 25 लाख रुपये से कम कीमत वाले अत्यधिक प्रतिस्पर्धी एसयूवी सेगमेंट में इसके नए कंप्टीटर्स को टारगेट करना है.
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »