27 Jul 2024, 14:43:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लॉन्च हुई देश की सबसे छोटी EV SUV टाटा पंच, 22 जनवरी से शुरू होगी डिलीवरी, ये हैं खास फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 17 2024 2:18PM | Updated Date: Jan 17 2024 2:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टाटा मोटर्स ने देश की सबसे छोटी ईवी एसयूवी बुधवार को लॉन्च कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि यह देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने टाटा पंच ईवी की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये तय की है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुयपे (एक्स शोरूम) है। कंपनी ने आज से टाटा पंज ईवी की टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है। वहीं, इस कार की डिलीवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि यह एसयूवी डीलर्स के पास पहुंचना शुरू हो गई है।कंपनी पंच ईवी लॉन्ग रेंज वेरिएंट के लिए 421 किलोमीटर की रेंज (MIDC) का दावा कर रही है। टाटा पंच ईवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी। ग्राहक टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को खरीदने के लिए टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलर के पास जाकर इसे बुक करा सकते हैं। आप 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इस कार को बुक करा सकते हैं।

पंच ईवी के स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये है। स्मार्ट प्लस वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये है। एडवेंचर वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है। एम्पावर्ड वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है और एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट की कीमत 13.29 लाख रुपये है। वहीं, पंच ईवी लॉन्ग रेंज में एडवेंचर वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये, एम्पावर्ड वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये और एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये है।

टाटा पंज ईवी के बैटरी पैक और मोटर को धूल और पानी के खिलाफ प्रोटेक्शन के लिए IP67 रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स इस पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। टाटा पंच ईवी 2 ई-ड्राइव ऑप्शन ऑफर कर रही है। पहला 120 bhp, 190 Nm टॉर्क वर्जन और दूसरा 80 bhp, 114 Nm टॉर्क वर्जन। 120 bhp वर्जन लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ही मिल रहा है।

स्टैंडर्ड पंच ईवी 25 KWH बैटरी पैक के साथ आ रही है। कंपनी इसके लिए 315 किलोमीटर की रेंज (MIDC) का दावा कर रही है। वहीं, पंच ईवी लॉन्ग रेंज वेरिएंट 35 KWH बैटरी पैक के साथ आ रही है। कंपनी इसके लिए 421 किलोमीटर की रेंज (MIDC) का दावा कर रही है।

टाटा पंच ईवी के स्मार्ट वेरिएंट में एलईडी हेडलैम्प्स, स्मार्ट डिजिटल DRL, मल्टी-मोड रीजेन इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और 6 एयरबैग दिए हैं। इस एसयूवी के एडवेंचर वेरिएंट में स्मार्ट के अलावा कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप, हरमन के 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोहोल्ड के साथ ईपीबी (केवल लांग रेंज), ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब (केवल लांग रेंज) और सनरूफ जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। एम्पावर्ड वेरिएंट 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरिफायर, ऑटो फोल्ड ORVM, 17.78 सेमी डिजिटल डिस्प्ले, SOS फंक्शन, 26.03 सेमी इंफोटेंमेंट सिस्टम और डुअल टोन बॉडी के साथ आ रहा है। वहीं, एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट में लैदर सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, Arcade.ev ऐप सूट, वायरलेस फोन चार्जर, 26.03 सेमी का डिजिटल कॉकपिट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »