पिग्मेंटेशन, हाइपरपिग्मेंटेशन या झाइयां ऐसी स्किन प्रोब्लम है जिससे चेहरे पर काले धब्बे नजर आते हैं। इससे चेहरे पर गहरे निशान पड़ जाते हैं जो देखने में मैल जैसे भी नजर आने लगते हैं। इन झाइयों के होने के कई कारण हो सकते हैं, धूप का असर, चेहरे पर ड्राइनेस (Dryness) का जरूरत से ज्यादा बढ़ जाना, केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, हार्मोनल इंबैलेंस या फिर त्वचा की जरूरत के हिसाब से स्किन केयर प्रोडक्ट्स ना लगाना। ऐसे में झाइयों को हल्का करने के लिए कुछ घरेलू उपायों (Home Remedies) को आजमाकर देखा जा सकता है। ये नुस्खे स्किन पर अच्छा असर दिखाते हैं।
झाइयों दूर करने के घरेलू उपाय
एलोवेरा
एलोवेरा के इस्तेमाल से भी झाइयां हल्की हो सकती हैं। इसमें अलोइन पाया जाता है जो पिग्मेंटेशन को कम करने में असरदार है। इसके अलावा, ताजा एलेवेरा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और स्किन पर जरूरत से ज्यादा बन रहे मेलानिन (Melanin) की सेल्स को हटाते हैं। इसे रोजाना चेहरा धोने के बाद लगाया जा सकता है।
दही या दूध
दही और दूध दोनो में ही लैक्टिक एसिड पाया जाता है। लैक्टिक एसिड का आमतौर पर इस्तेमाल केमिकल पील्स में होता है जो त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाता है और दाग-धब्बों (Dark Spots) की छुट्टी कर देता है। दही या दूध के इस्तेमाल के लिए इसे रूई में लेकर झाइयों पर लगाइए और कुछ देर रखने के बाद धो लीजिए। दिन में इसके 2 बार इस्तेमाल से अच्छा असर दिखने लगेगा।
हल्दी
करक्यूमिन से भरपूर हल्दी (Turmeric) मेलानिन के प्रोडक्शन को रोकने का काम करती है। मेलानिन के जरूरत से ज्यादा बनने पर ही त्वचा पर झाइयां होने लगती हैं। एक कटोरी में बेसन, हल्दी और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट रखने के बाद धो लें। हर दूसरे दिन इस पेस्ट के इस्तेमाल से अच्छा असर दिखना शुरू हो जाता है।
आलू
पिग्मेंटेशन को दूर करने में आलू (Potato) के ब्लीचिंग गुण कुछ कम असरदार नहीं हैं। आलू में पाए जाने वाला नेचुरल ब्लीच, झाइयों, दाग-धब्बों, टैनिंग और मैल की छुट्टी कर देता है। इसे लगाने के लिए एक कटोरी में आलू का रस निकाल लीजिए। इस रस में रूई डुबाकर चेहरे की झाइयों पर लगाइए और कुछ देर बाद धो लीजिए। हर दूसरे दिन कुछ हफ्तों के लिए लगाने पर असर दिखना शुरू हो जाएगा।
सुबह खाली पेट पीते हैं चाय तो कर रहे हैं गलती, सेहत पर Bed Tea पड़ सकती है भारी
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।