27 Jul 2024, 08:09:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Chhatisgarh

छत्तीसगढ़: वोटिंग के बीच पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमला, ITBP जवान शहीद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 17 2023 8:00PM | Updated Date: Nov 17 2023 8:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग हुई. इस बीच गरियाबंद जिले में नक्सली हमला हो गया. इस हमले में ITBP का एक जवान शहीद हो गया. नक्सलियों ने चुनाव के बाद लौट रही पोलिंग पार्टी पर हमला किया है. नक्सलियों ने रास्ते पर IED बम लगा रखा था. IED ब्लास्ट के चलते जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से मैनपुर रवाना किया गया. जहां इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया.

 
गरियाबंद जिले में शुक्रवार सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग की गई. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते वोटिंग के टाइमिंग में बदलाव किया गया था. इसके बावजूद नक्सलियों ने पोलिंग पूथ टीम पर हमला कर दिया. नक्सली हमले के बाद पोलिंग पार्टी और ईवीएम मशीन को सुरक्षित बताया जा रहा है.
 
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इसके पहले 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग हुई थी. नक्सलियों ने बस्तर जिले में कई जगहों पर चुनाव के बहिष्कार करने का ऐलान किया था. बस्तर में कई जगहों पर धमकी भरे पर्चे भी मिले थे. चुनाव के बीच राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी रखी गई थी. पहले चरण की वोटिंग में भी नक्सलियों ने हमला किया था. यह हमला सुकमा जिले के टोंडामरका इलाके में किया गया था. 7 नवंबर को नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था. जवान को कुंटा विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात किया गया था. पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों में से कुंटा सीट, जो नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आती है.
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »