09 May 2025, 15:03:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अडानी ग्रुप की ऑडिट फर्म जांच के घेरे में, बढ़ेगी गौतम की मुसीबतें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 25 2023 8:39PM | Updated Date: Oct 25 2023 8:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अडानी ग्रुप और गौतम अडानी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला ग्रुप से जुड़ी ऑडिट फर्म का है. जिस पर सरकारी एजेंसी ने अपना शिकंजा कस लिया है. यह फर्म गौतम अडानी की 5 कंपनियों का ऑडिट करती है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी यानी एनएफआरए ने एसआर बाटलीबोई के खिलाफ जांच शुरू की है.
 
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले कहा गया है कि एनएफआरए ने ऑडिट कंपनी से अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की ऑडिट से जुड़ी फाइलों की डिमांड की है. एजेंसी ने ऑडिट कंपनी से साल 2014 से अब तक की सभी ऑडिट फाइलों को देने के लिए कहा है. अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि एजेंसी की जांच कब खत्म होगी और इस जांच की जद में कौन—कौन आएगा. दूसरी ओर इस मामले में अभी तक किसी का भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.
 
ऑडिट कंपनी एसआर बाटलीबोई अडानी ग्रुप की 5 लिस्टेड कंपनियों का ऑडिट करती है. खास बात तो ये है कि ग्रुप का 50 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू इन्हीं पाच कंपनियों से है. जनवरी के आखिरी हफ्ते में हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट पेश की थी. इस रिपोर्ट में ग्रुप की अकाउंटिंग पर गंभीर सवाल उठाए गए थे. यहां तक की रिपोर्ट में दुनिया का सबसे बड़ा अकाउंटिंग फ्राड करार दिया गया था. जिसके बाद अडानी ग्रुप ने इन तमाम आरोपों का खंडन कर दिश्या था. बाद में मामला कोर्ट पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच करने को कहा. ऑडिट फर्म एसआर बाटलीबोई अडानी पॉवर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी विल्मर और एसीसी तथा अंबूजा सीमेंट्स के काम का ऑडिट करती है. इससे पहले इस फर्म ने 10 साल तक अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन की भी ऑडिटिंग की थी. लॉ के मुताबिक विदेशी अकाउंटिंग फर्म देश में ऑडिटर के रूप में रजिस्टर्ड नहीं हो सकती हैं. यही वजह से है कि फॉरेन कंपनीज भारत में इंडिपेंडेंटली काम करने वाली कंपनियों के थ्रू काम करती है. ऑडिट फर्म एसआर बाटलीबोई ईवाई की मेंबर फर्म है.
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »