29 Mar 2024, 04:19:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

'आईपीएल शुरू हो रहा है लेकिन...', सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी कड़ी चेतावनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 23 2023 5:27PM | Updated Date: Mar 23 2023 5:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए तीसरे वनडे मुकाबले में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके चलते उसने ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा दी। इस हार का नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम अब वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर भी नहीं रही। टीम इंडिया की हार से महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर काफी नाराज दिख रहे हैं।

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को 31 मार्च से शुरू हो रही लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने के उत्साह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार को भूलने की गलती नहीं करनी चाहिए। पूर्व कप्तान गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में देश की मेजबानी में होने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भिड़ना पड़ सकता है।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'निश्चित रूप से, अब आईपीएल (31 मार्च से) शुरू हो रहा है। इस सीरीज मिली हार को भूलना नहीं चाहिए। भारत कभी कभार इसे भूलने की गलती कर सकता है, लेकिन किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि विश्व कप में हम फिर से आस्ट्रेलिया से भिड़ सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'यह (तीसरे वनडे में हार) ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए दबाव की वजह से मिली थी। बाउंड्री लगना बंद हो गया था और वे (भारतीय बल्लेबाज) एक रन भी नहीं बना पा रहे थे। जब ऐसा होता है तो आप ऐसा कुछ खेलने की कोशिश करते हो जिसके आप आदी नहीं हो। उन्हें इसी चीज को देखना होगा।'

मुकाबले में जीत के लिए 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49।1 ओवरों में 248 रनों पर सिमट गई थी, जिससे उसने मैच के साथ सीरीज भी गंवा दी। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली (54 रन) और केएल राहुल (32 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रन तथा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (30 रन) और शुभमन गिल (37 रन) के बीच 65 रन की भागीदारी ही महत्वपूर्ण रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा, 'जब आप 270 या करीब 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हो तो आपको करीब 90 या 100 रनों की एक भागीदारी की जरूरत होती है जिससे आप लक्ष्य के करीब पहुंच पाते हो।'

भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज का हाल (2023):

पहला मैच (मुंबई)- भारत की पांच विकेट से जीत

दूसरा मैच (विशाखापट्टनम)- ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता

तीसरा मैच (चेन्नई)- ऑस्ट्रेलिया की 21 रन से जीत

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर:

1.मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)- 194 रन

2.केएल राहुल (भारत)- 116 रन

3. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)- 89 रन

4. विराट कोहली (भारत)- 89 रन

5.रवींद्र जडेजा (भारत)- 79 रन

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर:

1.मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 8 विकेट

2.मोहम्मद सिराज (भारत)- 5 विकेट

3.एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया)- 4 विकेट

4.हार्दिक पंड्या (भारत)- 4 विकेट

5.सीन एबॉट (ऑस्ट्रेलिया)- 4 विकेट

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »