वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी। आयरलैंड में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। आयरलैंड में टीम इंडिया को एक नया कप्तान मिल सकता है, क्योंकि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाएगा। जानिए क्या है इसकी वजह।
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद एशिया कप की तैयारी के लिए एक हफ्ते के कैंप का सुझाव दिया है। वहीं इसी बीच 18, 20 और 23 अगस्त को भारतीय टीम को आयरलैंड से तीन टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या एशिया कप की तैयारी वाले कैंप में हो सकते हैं और उनकी जगह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कोई और खिलाड़ी कप्तानी कर सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं। वह तेजी से फिट हो रहे हैं और उनका आयरलैंड के खिलाफ खेलने बिल्कुल तय है। इस सीरीज से वह एशिया कप की तैयारी भी कर सकते हैं।क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है। बता दें कि बुमराह भारत के लिए एक टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, उस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टी20 टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान संभालते दिखेंगे। इसके पीछे यह वजह भी बताई गई थी कि अगर श्रेयस अय्यर फिट हो जाते हैं तो सूर्या को एशिया कप की टीम में जगह मिलना मुश्किल होगा, क्योंकि इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है।