11 May 2025, 18:28:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदेलगी? कुछ ही घंटों में होगा फैसला, दिल्ली में BCCI की बैठक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 27 2023 12:36PM | Updated Date: Jul 27 2023 12:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच कब होगा? ये लाखों क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा सवाल बन चुका है। आईसीसी ने 27 जून को वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान किया जिसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को होना है। लेकिन अब शेड्यूल के ऐलान के एक महीने बाद भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख ही बदलने की चर्चा शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स हैं कि ये मैच अब 15 की बजाए 14 अक्टूबर को हो सकता है। क्या ऐसा होगा? इस मुद्दे पर दिल्ली में बीसीसीआई की बड़ी बैठक आज यानि गुरुवार को होने वाली है।

बीसीसीआई की इस मीटिंग में क्या-क्या होगा ये एक बड़ा सवाल है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसी मीटिंग में भारत-पाकिस्तान के मैच पर भी बातचीत हो सकती है और उसके बाद एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई की इस मीटिंग में दरअसल होने क्या वाला है?

बता दें बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ईमेल लिख सभी होस्ट एसोसिएशन की बैठक दिल्ली के ताज होटल में बुलाई है। मतलब जिन राज्यों में वर्ल्ड कप मैच होने वाले हैं वहां के बोर्ड के अधिकारी इस मीटिंग में शामिल होंगे। कुछ लोग इसमें वर्चुअल माध्यम से भी जुड़ेंगे। जय शाह ने ईमेल पर जो चिट्ठी होस्ट एसोसिएशन के अधिकारियों को भेजी है उसकी एक कॉपी टीवी9 के पास भी है। बता दें इस बैठक में भारत-पाकिस्तान के मैच की तारीख बदलने पर फैसला होगा। सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर आईसीसी से मौखिक तौर पर चर्चा हो चुकी है हालांकि अभी लिखित कुछ भी नहीं हुआ है। भारत-पाकिस्तान का मैच 15 से 14 अक्टूबर को अगर शिफ्ट भी किया गया तो इसमें एक बड़ी समस्या ये है कि इस दिन पहले से ही दो मैच शेड्यूल हैं।

14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टक्कर भी होनी है। ऐसे में अगर भारत-पाकिस्तान का मैच भी 14 अक्टूबर को कर दिया गया था ब्रॉडकास्ट करने वाले चैनल को भी दिक्कत आ सकती है।इस मैच का शेड्यूल बदलने से लॉजिस्टिकली भी काफी बदलाव करने पड़ेंगे। मतलब खिलाड़ियों की होटल बुकिंग से लेकर फ्लाइट्स टिकट तक सबकुछ बदला जाएगा।

वैसे सिर्फ ब्रॉडकास्टर्स, खिलाड़ियों को ही प्रॉब्लम नहीं होगी बल्कि फैंस को भी इससे बड़ा झटका लगेगा। दरअसल हजारों फैंस ने वर्ल्ड कप शेड्यूल के ऐलान के साथ ही भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट्स बुक करा लिए थे। साथ ही अहमदाबाद का हर होटल भी बुक हो चुका है। मतलब अब अगर मैच की डेट बदली तो कई फैंस का पैसा तो बर्बाद होगा ही साथ में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने की तमन्ना भी अधूरी रह जाएगी। अब देखना ये है कि बीसीसीआई की बैठक में क्या फैसला लिया जाता है?

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »