भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 5 विकेट से आसान जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने टीम इंडिया को 115 रन का टारगेट दिया था। जिसे रोहित शर्मा की टीम ने 163 गेंद पहले 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले वनडे में कमाल किया। रवींद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। भारतीय अटैक के सामने जब विंडीज बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए थे।
उसी दौरान रोहित शर्मा मैदान पर गाली गलौज करने लगे। उन्होंने शार्दुल ठाकुर पर गुस्सा उतारा। कुलदीप और जडेजा के कहर बरपाने से पहले रोहित शार्दुल पर भड़क गए और उन्होंने अपशब्द कहे। दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में शार्दुल मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे कुलदीप के पहले ओवर में विंडीज के कप्तान शे होप ने शार्दुल की खराब फील्डिंग की वजह से कुछ एक्सट्रा रन जोड़े।
ठाकुर की खराब फील्डिंग की वजह से विंडीज के बल्लेबाज ने 3 रन पूरे किए। होप उस समय 34 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने कुलदीप की गेंद पर ड्राइव खेली। गेंद तेज नहीं थी। ठाकुर ने गेंद को रोकने की कोशिश की। ऐसा लग रहा था कि मेजबान 2 रन से ज्यादा नहीं जोड़ पाएगी, मगर ठाकुर की खबर फील्डिंग की वजह से होप ने 3 रन जोड़ लिए। उनकी इस फील्डिंग को देखकर रोहित का पारा चढ़ गया और उन्होंने मैदान पर ठाकुर पर गुस्सा उतारने में एक पल की भी देरी नहीं की।
शार्दुल ठाकुर इंडियन लाइन अप में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज थे। उन्होंने 3 ओवर में एक विकेट लिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को 17 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्हें पहले वनडे में बल्लेबाजी का भी मौका मिला, मगर वो सिर्फ 4 गेंदों का ही सामना कर पाए और एक रन बनाकर आउट हो गए।