11 May 2025, 18:59:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

BCCI सचिव ने World Cup Schedule में बदलाव पर दिया बड़ा अपडेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2023 6:00PM | Updated Date: Jul 28 2023 6:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने पुष्टि की कि आईसीसी विश्व कप 2023 के कार्यक्रम में कुछ बदलाव होंगे। शाह ने बताया कि कुछ पूर्ण सदस्य देशों ने पत्र लिखकर कार्यक्रम में कुछ तारीखों को बदलने का अनुरोध किया है। शाह ने पुष्टि की कि आईसीसी से सलाह के बाद ही केवल तारीखों में बदलाव किया जाएगा। 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान Ind vs Pak WC 2023 के बीच होने वाले बड़े मुकाबले को नवरात्रि उत्सव की शुरुआत होने के चलते स्थान और तारीख में बदलाव करने की मांग की गई थी।

ऐसे में इस मुकाबले को नरेंद्र मोदी स्टेडियम Ahmedabad stadium में 14 अक्टूबर को खेले जाने की संभावना है। शाह ने पुष्टि की कि आयोजन स्थलों में कोई बदलाव नहीं होगा और खेलों के बीच छह दिन के अंतर को घटाकर 4-5 दिन कर दिया जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि "तीन सदस्यों ने शेड्यूल में बदलाव के लिए आईसीसी को लिखा है। केवल तारीख और समय बदला जाएगा, स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा। अगर मैचों के बीच छह दिन का अंतर है, तो हम इसे घटाकर 4-5 दिन करने की कोशिश कर रहे हैं।" तीन-चार दिनों में सब कुछ स्पष्ट होगा। आईसीसी के परामर्श से बदलाव होंगे।"

साथ ही जय शाह ने सुरक्षा कारणों से अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान Ind vs Pak विश्व कप 2023 मैच की तारीख में बदलाव की रिपोर्ट्स को खारिज किया है।  "अगर सुरक्षा एक मुद्दा था तो मैच वहां (अहमदाबाद) क्यों जाएगा। 14-15 कोई समस्या नहीं है। दो या तीन बोर्डों ने लिखा है कि लॉजिस्टिक चुनौतियों के आधार पर बदलाव करने के लिए कहा गया है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »