21 Dec 2024, 21:43:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

गदर 2' के Director अनिल शर्मा ने दशहरा पर दी खुशखबरी, अपकमिंग फिल्म 'वनवास' का किया ऐलान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 12 2024 9:09PM | Updated Date: Oct 12 2024 9:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

'गदरः एक प्रेम कथा' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अनिल शर्मा अब एक और दमदार कहानी के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार हैं। अनिल शर्मा ने दशहरे के अवसर पर फैंस को एक अपनी अपकमिंग फिल्म की जानकारी देते हुए सरप्राइज कर दिया। अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़ के लिए मशहूर अनिल शर्मा ने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की, जिसका नाम है 'वनवास'। जी हां, दशहरे के मौके पर फिल्म निर्माता ने 'वनवास' का ऐलान किया है।

यह फिल्म जी स्टूडियोज बैनर तले बनेगी। सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने एक घोषणा वीडियो साझा किया, जिसमें 'अपने ही अपनों को देते हैं: वनवास' की पहली झलक पेश की गई। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कहानी जिंदगी की...कहानी जज्बात की। कहानी अपनों के विश्वास की! शुद्ध परिवार के साथ देखिए परिवार की फिल्म, #वनवास, जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है। आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकमनाएं।"

अनिल शर्मा ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें आगामी फिल्म की स्टारकास्ट का नाम भी बताया गया है। इस फिल्म में नाना पाटेकर के साथ-साथ खुशबू सुंदर, उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव और सिमरत कौर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। उत्कर्ष और सिमरत कौर ने इससे पहले गदर 2 में साथ काम किया था। निर्माताओं ने इसे एक भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा बताया है। इससे पहले 'अपने' के जरिए अनिल शर्मा दर्शकों को इमोशनल करने में सफल रहे थे।

वनवास के बारे में बात करते हुए निर्देशक अनिल शर्मा ने एक प्रेस नोट में कहा, "रामायण और वनवास का एक अलग रूप है जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दिलाते हैं। कलयुग का रामायण जहां अपने ही देते हैं अपनों को वनवास।'' अनिल शर्मा के इस ऐलान के बाद फैंस काफी एक्साइटेड लग रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »