25 Apr 2024, 04:30:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Google का नया फोन Pixel 7a हुआ लॉन्च, मिलेगा 4000 रुपये का डिस्काउंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 11 2023 8:17PM | Updated Date: May 11 2023 8:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गूगल ने अपने Google IO 2023 इवेंट में Pixel 7a को लॉन्च कर दिया है. इसका लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. गूगल ने अपने इस नए फोन को कई यूनिक फीचर्स से लैस किया है. कंपनी ने गूगल पिक्सेल 7a के कैमरे से लेकर डिस्प्ले सभी कुछ दमदार रखा है. इतना ही नहीं यह ए-सीरीज का यह पहला फोन है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है. भारत में इसे 11 मई से खरीद सकते हैं. इसके पहले सेल में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. आइये जानते हैं गूगल पिक्सेल 7a को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, वहीं इसकी भारत में कीमत क्या रहने वाली है. 
 
गूगल पिक्सेल 7a में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. जो 6.1 इंच के फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन से डिस्प्ले को प्रोटेक्ट किया गया है. जो HDR को सपोर्ट करता है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 
 
गूगल ने अपने नए फोन को 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. वहीं इसमें आपको गूगल का Tensor G2 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर भी मिलता है. इसके साथ ही इसमें आपको Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.3 और NFC के अलावा USB Type-C का सपोर्ट मिलता है. 
 
गूगल पिक्सेल 7a के कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी लेंस 64MP का कैमरा दिया है. इसके साथ ही दूसरा लेंस 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Pixel 7a में 4385 mAh की बैटरी दी गई है, जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 
 
भारत में Pixel 7a को 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 43,999 रुपये है. इसे आप 11 मई यानी आज फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते हैं. इस फोन को अगर आप HDFC बैंक कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. जिसके चलते इसे आप 39,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं. Pixel 7a को चारकोल, स्नो और सी कलर में खरीद सकते हैं
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »