19 Apr 2024, 12:24:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

हमारे पास गुजरात का निरमा पाउडर, जो आता, धुल जाता: BJP विधायक का बयान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 17 2023 5:18PM | Updated Date: Mar 17 2023 5:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बीजेपी विधायक रमेश पाटील ने कल महाराष्ट्र विधानपरिषद में एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास निरमा पाउडर है। यह गुजरात से आता है। जिन्हें जरूरत है वो हमारी पार्टी में जो आता है, इसमें धुलकर स्वच्छ हो जाता है।’ इस बयान को लेकर आज (17 मार्च शुक्रवार) विपक्षी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अजित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे से कहा कि वे इस बयान को लाइटली ना लें। इसे गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करें।
 
दरअसल बीजेपी विधायक रमेश पाटील हाल ही में ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता और पूर्व उद्योग मंत्री सुभाष देसाई के बेटे भूषण देसाई के शिंदे की शिवसेना में शामिल होने पर अपना कमेंट दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे साथ आने पर न्याय मिलता है इसलिए भूषण देसाई एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए हैं। ठाकरे गुट के नेता सुनील प्रभू ने इसका जवाब देते हुए आज कहा कि बीजेपी के नेताओं को सत्ता का घमंड चढ़ गया है। (अति तिथे माती) जब किसी चीज की अति होती है तो वह चीज जल्दी ही मिट्टी में मिल जाती है।
 
विधायक रमेश पाटील ने कहा था, ‘उन्होंने (भूषण देसाई) ने वहां क्या किया, हमें पता नहीं। किसी ने कहा कि 400 करोड़ की एमआईडीसी प्लॉट की फाइल है। इसलिए वे यहां आए हैं। लेकिन इसलिए वे यहां नहीं आए हैं। यह सरकार अच्छा काम कर रही है और न्याय देगी, इसलिए वे यहां आए। असल में हमारे पास निरमा वॉशिंग पाउडर है और यह गुजरात से आता है। जिसको गरज होती है, वो यहां आता है। जो यहां आता है, वो धुलकर स्वच्छ हो जाता है।’
 
कुछ वक्त पहले इंदापुर के पूर्व विधायक हर्षवर्धन पाटील ने भी यह बयान दिया था कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें रात में चैन की नींद आती है। इसके बाद अब बीजेपी विधायक रमेश पाटील ने भी इस तरह का बयान देकर विपक्ष को आलोचना का मौका दे दिया है। बीजेपी नेताओं के ऐसे बयान अब आए दिन सामने आने लगे हैं। पहले ये बयान ऑफ द रिकॉर्ड कह कर दिए जाते थे, अब तो विधायक ने यह महाराष्ट्र विधानपरिषद में कर दिया है। इस पर एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा कि रमेश पाटील के बयान पर हैरत क्या। यह तो बीजेपी पर पूरी तरह से लागू होता है। बस वे सच का ऐलान कर रहे हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »