19 Apr 2024, 02:53:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अल्लाह बहरा है क्या… बयान देने के बाद BJP नेता की सफाई- जनता की भावना को आवाज दी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 13 2023 6:00PM | Updated Date: Mar 13 2023 6:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कर्नाटक में बीजेपी के एक नेता ने हाल ही में अजान पर आपत्तिजनक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया था। दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने अजान के वक्त लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर पूछा था कि क्या अल्लाह बहरा है कि उसे बुलाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की जरूरत है। उनके इस बयान पर विवाद खड़ा होने के बाद अब उन्होंने सफाई दी है।

उन्होंने सोमवार को इस मामले में सफाई देते हुए कहा, उनका मतलब धर्म की निंदा करना नहीं था बल्कि आम जनता की भावनाओं को आवाज देना था। उन्होंने कहा, परीक्षाएं हो रही हैं। जो छात्र परीक्षा के लिए पढ़ने बैठते हैं, वे इस (अज़ान) को सुनते ही पूरी तरह से विचलित हो जाते हैं। ये सच है कि मैंने पूछा कि क्या अल्लाह सुन नहीं सकता या वह बहरा है। किसी को आम जनता की भावनाओं को आवाज देनी चाहिए, इसलिए मैंने पूछा। यह किसी धर्म की निंदा नहीं है। अल्लाह सुन सकता है लेकिन ये मुसलमान 3-4 माइक लगाते हैं और चिल्लाते हैं, क्या यह अल्लाह के कानों के अंदर जाएगा?

दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता एस ईश्वरप्पा रविवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें अजान की अवाज सुनाई दी। ईश्वरप्पा ने कहा, “मैं जहां भी जाता हूं, यह (अज़ान) मुझे सिरदर्द देता है।” “सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है, आज नहीं तो कल ये अज़ान का आह्वान खत्म हो जाएगा।”बीजेपी नेता ने सवाल किया कि क्या अजान के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर ही अल्लाह नमाज सुनेगा। उन्होंने कहा, “मंदिरों में लड़कियां और महिलाएं प्रार्थना और भजन करती हैं। हम धार्मिक हैं, लेकिन हम लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। अगर आपको लाउडस्पीकर से नमाज अदा करनी है, तो इसका मतलब है कि अल्लाह बहरा है।”

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »