जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा। आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। मनोज सिन्हा एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां से उन्होंने आतंकियों को सीधी चेतावनी दे डाली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ के बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि दो वरिष्ठ अधिकारियों सहित जवानों की मौत का बदला लिया जाएगा। एसकेआईसीसी, श्रीनगर में 'हम सब एक हैं' नामक कार्यक्रम में बोलते हुए एलजी ने कहा कि जहां उनका प्रशासन क्षेत्र में स्थायी शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं।
एलजी मनोज सिन्हा ने कहा-"हम जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे। इसमें शामिल लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा और उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी। पूरा देश आज हमारे बहादुर सैनिकों के साथ खड़ा है। मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं।"
अनंतनाग में आज छठे दिन भी आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी है। आंतकी जंगलों में छिपे हैं, जिन्हें ड्रोन के सहारे खोजकर भारतीय सेना मार रही है। बता दें कि आतंकवादियों के साथ बुधवार सुबह मुठभेड़ में सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट और सेना का एक अन्य जवान शहीद हो गए थे।