नई दिल्ली। आईएसआईएस आतंकवादी समूह में कथित रूप से शामिल होने जा रहे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गुवाहाटी के एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्र को शनिवार शाम गुवाहाटी के पास हाजो इलाके से पकड़ा गया था. छात्र को हिरासत में लिए जाने से चार दिन पहले ही ‘आईएसआईएस इंडिया' के प्रमुख हारिस फारूकी और उसके एक सहायक को बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया था. हिरासत में लिए गए छात्र को आज रविवार को अदालत में पेश किया गया जहां उसे कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी पी सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आईएसआईएस के प्रति निष्ठा की शपथ लेने वाले आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'' अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) कल्याण कुमार पाठक ने कहा, ‘‘एक ईमेल प्राप्त होने के बाद हमने सामग्री की प्रामाणिकता की पुष्टि की और जांच शुरू की.'' यह ईमेल छात्र ने भेजा था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा है. पाठक ने बताया कि आईआईटी-गुवाहाटी के प्राधिकारियों से तुरंत संपर्क किया गया, जिन्होंने उन्हें सूचित किया कि उक्त छात्र दोपहर से ‘‘लापता'' है और उसका मोबाइल फोन भी बंद था.