23 Apr 2024, 17:43:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे; जानें क्या है आज 10 ग्राम गहने की कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2023 11:57AM | Updated Date: Feb 21 2023 11:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आज 21 फरवरी 2023, दिन मंगलवार को भी सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में गिरावट का दौर जारी है। सोने के दाम (Sone Ki Bhav) में गिरवाट आई है। वहीं चांदी की कीमत (Chandi Ke Bhav) भी गिरे हैं। ऐसे में ये गोल्ड सिल्वर के गहने (10 Gram Jewelry Rate) खरीदी का अच्छा मौका है। जान लें आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर, भोपाल (Indore) समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) का लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं।

पिछले कुछ दिनों से दोनों धातुओं की कीमत या तो कम हो रही है या फिर थम जा रही है। आज 8 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम (gold price today) में 88 रुपये की कमी आई है। वहीं प्योर सिल्वर की बात करें तो इसकी कीमत (silver price today) में 100 रुपये की कमी आई है। आगे जानें पूरा बाजार भाव

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 88 रुपये सस्ता होकर 44,544 पर बिकेगा। कुछ इस तरह रहेंगे भाव।।

- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,303 रुपये

- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,424 रुपये

- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,568 रुपये

- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,544 रुपये

चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले 100 रुपये की कमी आई है। ऐसे में इसके बाजार भाव आज कुछ इस तरह होंगे।

- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 71.7 रुपये है

- आज 1 किलो चांदी की कीमत 71,700 रुपये है

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है। जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है। हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है। इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है।

24 कैरेट गोल्ड 99।9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है। इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते।हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं। इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है। ये गहनों को रेट नहीं होता। इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »