28 Mar 2024, 20:41:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

होलिका दहन की अग्नि में चुपके से डाल दें ये चीजें, बिजनेस में मुनाफा होने के साथ होगी पैसों की बारिश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 6 2023 1:55PM | Updated Date: Mar 6 2023 1:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

होलिका दहन से पहले होली पूजन का विशेष विधान है। इस बार होलिका दहन की 7 मार्च को पड़ रही है। होलिका दहन के दिन कुछ आसान से ज्योतिष उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। इन खास उपाय को होलिका दहन के दिन करना शुभ माना गया है। ऐसे में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए होली की अग्नि के बारे में।  धन लाभ के लिए, बिजनेस में मुनाफा कमाने के लिए आज तक आपने कई तरह के उपाय किए होंगे। लेकिन होली की अग्नि भी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है, इसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। 

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, छः अलसी की बाली और तीन गेंहू की बाली होली की अग्नि में जला लें, लेकिन ध्यान रहे बालियां पूरी तरह से ना जले, थोड़ी अचकची ही रहे।  इन आधी जली हुई बालियों को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान या शोरूम के एक कोने में रख दें। इससे आपके बिजनेस में खूब फायदा होगा। 

2. यदि आपको बहुत दिनों से पैसों की तंगी चल रही है तो पत्तियों सहित गन्ने को होली की आग में इस तरह डाल दें कि सिर्फ गन्ने कि पत्तियां आग में जल जायें और गन्ना बच जाये. इस तरह बचे हुये गन्ने को अपने घर में या दुकान के साउथ वेस्ट, यानि दक्षिणी-पश्चिमी दिशा में खड़ा करके रख दें। ऐसा करने से जल्दी ही आपको धन लाभ होगा।

3. होलिका दहन के दिन अपने शरीर के ऊपर से उतारा हुआ उबटन जलाने से सभी नकारात्मकता दूर हो जाती हैं.

4. दुकान या कार्यस्थल पर नमक या राई ने नजर उतारकर उसे होलिका में जलाने से सुख-समृद्धि आती हैं. 

5. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका की अग्नि में नारियल को जलाने से नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं।

6. होलिका में जौ का आटा डालने से गृह क्लेश से छुटकारा मिलता है।

7. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन की समृद्धि के लिए होलिका की 11 बार परिक्रमा करना शुभ माना जाता है।

8. होलिका में पान, सुपारी अर्पण करने से सफलता प्राप्त होती है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »