नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर आईपीएल में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं। दैनिक जागरण ने सबसे पहले बताया था कि केकेआर के पूर्व कप्तान एलएसजी को छोड़ सकते हैं। गंभीर ने बुधवार की रात को मुंबई में शाह रुख खान से उनके बंगले मन्नत में मुलाकात की। यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली।
हाल ही में एलएसजी ने एक्स पर पोस्ट करके गंभीर को अगले सत्र में अपना ग्लोबल मेंटर बरकरार रखने की बात कही थी, लेकिन केकेआर के सूत्रों का कहना है कि 2011 से 2017 तक कोलकाता की टीम से जुड़े रहने वाले और उसे दो बार अपनी कप्तानी में आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने वाले गंभीर अपनी पुरानी टीम को लेकर काफी संजीदा नजर आ रहे हैं।
केकेआर के सूत्र ने कहा कि गंभीर और शाह रुख के बीच चली लंबी मुलाकात में केकेआर के भविष्य, खिलाड़ियों को रिटेन करने और कुछ खिलाड़ियों को बाहर करने पर भी चर्चा हुई। गंभीर ने एक्स पर पोस्ट करके शाह रुख को बालीवुड का ही नहीं बल्कि दिलों का राजा बताया। पिछले सत्र में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण केकेआर की कप्तानी करने वाले नीतीश राणा ने गंभीर के पोस्ट पर लिखा 'अपने-अपने क्षेत्र के सच्चे राजा। क्या यह घर वापसी के संकेत हैं।'
पिछले दो सत्र में केकेआर का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। दोनों सत्रों में यह टीम सातवें स्थान पर रही जबकि आईपीएल में नई जुड़ी एलएसजी लगातार दो सत्रों में प्लेआफ में पहुंची है। एलएसजी किसी भी कीमत पर गंभीर को छोड़ना नहीं चाहती जबकि भाजपा सांसद अब एलएसजी के साथ जुड़े नहीं रहना चाहते।
सूत्र ने कहा कि 2017 के बाद गंभीर और शाह रुख की पहली आधिकारिक मुलाकात है। इस बीच दोनों कभी खिलाड़ियों की नीलामी या कार्यक्रम में मिले जरूर लेकिन आपस में चर्चा नहीं हुई। छह साल में यह पहली बार है जब दोनों ने एक साथ बैठकर क्रिकेट के मुद्दों पर इतनी लंबी बातचीत की। अब सबकुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव किस समय होंगे।
गंभीर सांसद भी हैं और अगले चुनाव में भी ताल ठोकने को तैयार हैं। आईपीएल भी लगभग उसी समय होगा। गंभीर को अपनी संसदीय सीट के अलावा प्रचारक के तौर पर भाजपा के लिए बाकी जगहों पर भी प्रचार करना होगा। ऐसे में वह आईपीएल के लिए समय तभी निकाल पाएंगे जब उनके पास समय होगा या आईपीएल का कार्यक्रम आम चुनाव से नहीं टकराएगा।