नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट में अलग ही कहानी चल रही है। रिटायरमेंट लेने के बाद खिलाड़ी एक-एक करके यूटर्न ले रहे हैं। शनिवार को टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अपना संन्यास वापस ले लिया था, तो अब मोहम्मद आमिर का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। आमिर ने अपने रिटायरमेंट के फैसले पर यूटर्न मारा है और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की इच्छा जाहिर की है।
मोहम्मद आमिर ने अपने एक्स अकाउंट पर रिटायरमेंट वापस लेने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "मैं पाकिस्तान की ओर से खेलने का सपना अभी भी देखता हूं। जिंदगी आपको कभी-कभार ऐसे मुकाम पर लेकर आती है, जहां आप अपने फैसलों पर दोबारा विचार करते हैं। पीसीबी और मेरे बीच कुछ पॉजिटिव बातचीत हुई है, जिसके बाद फैमिली और खास लोगों से बातचीत करने के बाद मुझे एहसास हुआ है कि मैं अभी भी पाकिस्तान के लिए खेल सकता हूं।" आमिर ने आगे कहा, "मैं यह एलान करता हूं कि मैं टी-20 वर्ल्ड कप के सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हूं। मैं यह अपने देश के लिए करना चाहता हूं। ग्रीन जर्सी को पहनकर अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सबसे गर्व की बात है और हमेशा रहेगी।"