दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में जोरदार वापसी की है और टीम प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बनी हुई है। टीम को अब अपने आखिरी 2 मैच खेलने हैं और इन दो मैचों में जीत के साथ उसको प्लेऑफ में जगह मिल सकती है। टीम का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है लेकिन इस मैच से ठीक पहले दिल्ली को जोर का झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर BCCI ने एक मैच का बैन लगा दिया है। इसके चलते पंत अब बेंगलुरु के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
रविवार 12 मई को बेंगलुरु और दिल्ली के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है लेकिन इससे एक दिन पहले ही दिल्ली को ये बुरी खबर मिली। आईपीएल की ओर से एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि दिल्ली के कप्तान पंत को टीम के धीमे ओवर रेट के कारण ये सजा मिली है। दिल्ली की टीम ने इस सीजन में तीसरी बार ये गलती की। नियमों के मुताबिक, पहली और दूसरी बार ऐसी गलती करने पर कप्तान और टीम को सिर्फ फाइन भरना होता है लेकिन तीसरी बार भी इसे दोहराने के बाद सीधे कप्तान पर बैन लगता है।