नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच आज हरारे में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन दिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस सीरीज में एक नई टीम इंडिया दिखाई देगी जो युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग11 में शामिल किया गया है। इनमें से अभिषेक और रियान पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेल रहे होंगे, वहीं जुरेल इससे पहले टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं। अभिषेक शर्मा शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे।
आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा और रियान पराग ने कमाल का प्रदर्शन किया था। अभिषेक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 मैचों में 204 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। वही रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर रहे। पराग ने IPL 2024 में राजस्थान के लिए 15 मैचों में 52 की शानदार औसत से 573 रन बनाए थे। वहीं ध्रुव जुरेल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले थे और अच्छा खेल दिखाया था।
इन तीनों युवा खिलाड़ियों की नजर अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाने पर होगी। चूंकि तीसरे मैच से यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन टीम को ज्वाइन कर सकते हैं, जिसके बाद टीम इंडिया का प्लेइंग11 बदल सकता है। ऐसे में अभिषेक, ध्रुव और रियान को पहले 2 मैचों में अपनी छाप छोड़नी होगी। यदि ये तीनों डेब्यूटेंट खिलाड़ी पहले 2 मैचों में प्रभावित नहीं करते हैं तो फिर उन्हें प्लेइंग11 के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा सकता है।