नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कई टीमों के कोचिंग स्टाफ में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसमें श्रीलंका की टीम भी शामिल है। श्रीलंका ने अपने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम सुपर 8 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी। इस टूर्नामेंट में वानिंदु हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंका की टीम 4 में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल करने में सफल हुई थी। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद क्रिस सिल्वरवुड ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब साल 1996 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका टीम के अहम सदस्य रहे सनथ जयसूर्या को टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है।
श्रीलंकाई टीम को अब भारत के खिलाफ अपने घर पर इंटरनेशनल सीरीज खेलना है। इस सीरीज का 27 जुलाई से आगाज होगा। जिसमें 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज शामिल है। 55 साल के सनथ जयसूर्या भारत के खिलाफ इस सीरीज से श्रीलंकाई टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह सितंबर 2024 में श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के पूरा होने तक इस पद पर बने रहेंगे।
जयसूर्या वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। श्रीलंका की टीम ने जब साल 1996 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तब जयसूर्या ने बतौर ओपनर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। जयसूर्या इससे पहले श्रीलंका टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता पद की जिम्मेदारी को भी संभाल चुके हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वह टीम के लिए सलाहाकार की भूमिका निभा रहे थे।