15 Jan 2025, 09:56:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

भारत आए मलेशियाई PM अनवर इब्राहिम ने कश्मीर पर क्या कहा? महातिर के बयान से हुआ था विवाद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 21 2024 6:07PM | Updated Date: Aug 21 2024 6:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने आज तक के साथ एक खास बातचीत में कश्मीर, पाकिस्तान, कट्टर इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक समेत कई मुद्दों पर बात की है। कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा कि यह भारत का घरेलू मामला है और हम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा चाहते हैं। 5 अगस्त 2019 को जब भारत ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था तब तत्कालीन मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने भारत की कड़ी आलोचना की थी। 

मोहम्मद ने सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि भारत ने कश्मीर पर कब्जा कर रखा है। भारत ने मोहम्मद के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने एनआरसी और सीएए पर भी भारत की आलोचना की थी जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनातनी देखने को मिली थी।

हालांकि, अनवर के 2022 में प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में नरमी आई है। कश्मीर को लेकर अनवर का रुख महातिर मोहम्मद से बिल्कुल अलग है। अनवर इब्राहिम ने आजतक से बातचीत में कश्मीर मुद्दे पर कहा, 'यह पूरी तरह से भारत का घरेलू मामला है। हमने कश्मीर पर कोई खुला रुख नहीं अपनाया है। हमें शांति और सुरक्षा चाहिए और तनाव को कम करने की जरूरत है।'

अनवर इब्राहिम ने भारत में अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'जैसा कि भारत को अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर मलेशिया से सवाल करने का अधिकार है, उसी तरह हमें भी भारत में धार्मिक और अल्पसंख्यकों को लेकर चिंताएं हैं।' कट्टर इस्लामिक उपदेश जाकिर नाइक साल 2016 में भारत से भाग गया था और 2018 में मलेशिया ने उसे शरण दे दी थी। नाइक पर भारत में भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप है।  मलेशियाई पीएम ने नाइक के भारत प्रत्यर्पण के सवाल पर कहा कि जाकिर ने कभी भारत के विरोध में कुछ नहीं बोला है।

उन्होंने कहा, 'कानून अपना काम करता है। उन्होंने मलेशिया में भारत के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा है। जब तक कि जाकिर नाइक कोई समस्या खड़ी नहीं करते या फिर सुरक्षा के लिए खतरा साबित नहीं होते तब तक हम इस मामले को शांत ही रहने देंगे। लेकिन भारत अगर उन्हें प्रत्यर्पित करने के लिए सबूत पेश करता है तो हम उसका स्वागत करेंगे।'

मलेशियाई पीएम इब्राहिम ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी यह मामला उठाया है। पीएम इब्राहिम ने कहा कि किसी भी तरह के उल्लंघन का साथ नहीं दिया जाएगा और मलेशिया कानून के शासन का सम्मान करता है। अनवर इब्राहिम ने अपने भारत दौरे में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की। मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा, 'वो हमारे पारिवारिक मित्र हैं। उनके साथ अच्छी बातचीत हुई। मैंने उनसे कहा कि चूंकि, भारत एक अहम सहयोगी है, हमें सभी पक्षों से बात करने की जरूरत हैं।'

अनवर इब्राहिम ने बताया कि अगले साल कुआलालंपुर (मलेशिया की राजधानी) में आयोजित आसियन (ASEAN) शिखर सम्मेलन के लिए उन्होंने पीएम मोदी को न्योता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार लिया है। मलेशियाई पीएम ने इजरायल-हमास युद्ध का जिक्र करते हुए गाजा की स्थिति पर चिंता जताई। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद गाजा पर लगातार बमबारी हो रही है।

इजरायल हमास के नियंत्रण वाले गाजा पर पिछले कई महीनों से बमबारी और जमीनी कार्रवाई कर रहा है जिसमें 40,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। गाजा की स्थिति पर अनवर इब्राहिम ने कहा, 'गाजा की स्थिति देख मेरा दिल दुखता है। हमास आजादी के लिए लड़ने वाले लोग हैं, आतंकी नहीं। पश्चिमी देश इन्हें लेकर दोहरा रवैया अपना रहे हैं।' 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »