भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी फरहतुल्लाह गौरी ने भारत पर हमले की धमकी दी है। उसने एक वीडियो जारी की है। वीडियो के माध्यम से अपने स्लीपर सेल्स को संबोधित करते हुए उसने कहा कि दिल्ली-मुंबई सहित दूसरे शहरों में ट्रेन को पटरियों से उतारों और भारत की सप्लाई चेन को डिस्टर्ब करो। भारत का मोस्ट वांटेड वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहा है।
वीडियो तीन सप्ताह पहले टेलीग्राम पर पोस्ट किया गया था, जो 28 अगस्त को मीडिया के सामने आया। वीडियो में आतंकी गौरी कह रहा है कि बम विस्फोट के लिए प्रेशर कूकर का इस्तेमाल करें। भारत की खुफिया एजेंसी और ईडी हमारी संपत्तियों को निशाना बना रही है। हमारा स्लीपर सेल इस वजह से कमजोर हो रहा है। हम वापसी करेंगे और सरकार को हिला देंगे। उसने कहा कि हिंदू नेताओं के खिलाफ युद्ध छेड़ दो। बता दें, गौरी को भारत ने यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया हुआ है। गौरी की धमकी का वीडियो जब से सामने आया है, तब से सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं।
हाल ही में हुए एक रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई है। पटरियों के पास से कुछ ठोस चीजें बरामद हुईं हैं। इस बीच बुधवार को वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि ट्रेन की पटरियों पर पत्थर रखने का मामला बहुत ही संवेदनशील है। रेल हादसे की घटनाओं की जांच हो रही है।
इस साल 1 मार्च को कर्नाटक के बंगलूरू में रामेंश्वरम कैफे ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में गौरी के शामिल होने का शक है। पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदनीपुर जिले से पुलिस ने दो आरोपी- अब्दुल मतीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को गिरफ्तार किया था। दरअसल, गौरी और उसके दामाद शाहिद फैजल का दक्षिण भारत में एक बहुत बड़ा स्लीपर सेल नेटवर्क है। ब्लास्ट से पहले गौरी का दामाद शाहिद दोनों हमलवारों के संपर्क में था। वही इस ब्लास्ट का हैंडलर भी था।
गृह मंत्रालय के वेबसाइट की मानें तो गौरी को अबु सूफियान, सरदार साहिब और फारू के नाम से भी जाना जाता है। गौरी पर भारत में कई आतंकी हमले करने का आरोप है। गुजरात के अक्षरधाम में हुआ हमला भी इसी गौरी ने करवाया था। हमले में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इसके अलावा, 2005 के हैदराबाद में टास्क फोर्स के दफ्तर पर आत्मघाती हमला हुआ था। गौरी ऑनलाइन जिहादियों की भर्ती करता है।