29 Mar 2024, 05:24:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

महंगे शौक पूरा करने को शातिर चोर बना BSc पास युवक, लव मैरिज कर बिता रहा था ऐशो आराम की जिंदगी, अब चढ़ा हत्‍थे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 18 2023 4:37PM | Updated Date: Apr 18 2023 4:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चूरू। शौक पूरा करने के लिए चोरी करने की कई वारदात के बारे में आपने देखा, पढ़ा और सुना होगा। राजस्‍थान के चूरू जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, लेकिन यह थोड़ा हटकर है। दरअसल, BSc की पढ़ाई कंप्‍लीट करने के बाद युवा जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए-नए सपने देखता है। इसे पूरा करने के लिए वह कमरतोड़ मेहनता करता है और खुद के अलावा माता-पिता का नाम भी रोशन करता है। लेकिन क्‍या आपने कभी सुना है कि ग्रैजुएशन करने के बाद कोई युवक अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने लगा है? पुलिस ने ग्रैजुएट चोर को पकड़ने का दावा किया है।

अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिये बीएससी पास एक युवक शातिर चोर बन गया। चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम देने के बाद लव मैरिज कर जयपुर में रह रहे शातिर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 22 साल के इस शातिर की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। आरोपी ने केवल चूरू शहर में ही एक दर्जन चोरी व नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। कोतवाली सीआई मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि 4 फरवरी 2022 को शहर के प्रतिभा नगर निवासी गिरधारीलाल चोटिया ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि चोर उनके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि चुराकर ले गए। इससे पहले भी शहर में सर्दियों की रात में एक के बाद एक चोरी व नकबजनी की वारदत को देखते हुए कोतवाली सीआई मदनलाल विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।

मुखबिरों से प्राप्त सूचना और तकनीकी सहायता से पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चूरू के वार्ड 36 हाल जयपुर निवासी ईशांत सिंधी को जयपुर से राउंडअप कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले 3-4 महीनों में चूरू शहर में करीब एक दर्जन चोरी एवं नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ईशांत के सा​थियों ने चूरू के अलावा बिसाऊ, रामगढ़ सेठान और जयपुर में भी चोरी एवं नकबजनी की कई वारदात को अंजाम दे चुका था। सीआई विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम में एएसआई राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल नमोनारायण सहित कांस्टेबल बलबीर, सुनिल कुमार, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार, कर्मपाल और पुष्पेन्द्र शामिल रहे। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »