भोपाल। बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के नए परिसर में पहली बार दीक्षा समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसमें जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे।
जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरुवार को विवि परिसर पहुंचकर समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान समारोह का रिहर्सल भी करवाया गया। विवि परिसर में उपराष्ट्रपति एक घंटा 40 मिनट तक रुकेंगे। इस दौरान वे पौधारोपण भी करेंगे। साथ ही वे नवीन परिसर का लोकार्पण भी करेंगे।