09 May 2025, 18:09:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु न्यूयॉर्क के 41वें भारत दिवस परेड में हुईं शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 21 2023 5:10PM | Updated Date: Aug 21 2023 5:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। साउथ और हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय का जलवा बिखरने वाली सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने इंडस्ट्री में खुद के लिए एक ऐसी नींव खड़ी की है, जिसे कोई भी हिला नहीं सकता है। कामयाबी के शिखर पर पहुंचीं सामंथा को हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित 41वें भारत दिवस परेड में भाग लेने का सम्मान मिला। सामंथा रुथ प्रभु 41वें भारत दिवस परेड में चीफ गेस्ट के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वह इस परेड का हिस्सा बनकर न्यूयॉर्क की सड़कों पर निकलीं और 'जय हिंद' कहते हुए एक शानदार स्पीच दी।

उन्होंने कहा, "ये वाकई सम्मान की बात है कि मैं यहां हूं। आप हमें एहसास दिलाते हैं कि हमारा कल्चर और हेरिटेज कितना अच्छा है। जो चीजें आज मैंने देखीं, वो जिंदगी भर मेरे साथ रहेंगी। मेरे करियर में मुझे सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया। मेरी हर फिल्म को सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद यूएसए।"

सामंथा रुथ प्रभु ने इसी परेड से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। कहीं वह फोटोशूट कराती दिख रही हैं तो कहीं वह रैली का हिस्सा बनकर लोगों का अभिवादन करती नजर आईं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सामंथा ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका न्यूयॉर्क से क्या खास कनेक्शन है।

सामंथा ने कैप्शन में लिखा, "कहते हैं कि न्यूयॉर्क वह जगह है, जहां सपने बनते हैं। जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तब मैंने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग यहां की थी। एक डरी हुई छोटी लड़की, जिसे कुछ भी पता नहीं था कि वह यह कैसे करेगी, लेकिन बड़े सपने देखने की हिम्मत रखती है। आज 14 साल बाद।"

सामंथा किसी भी इवेंट में अपने लुक से पूरी महफिल में चार-चांद लगा देती हैं। उन्होंने विदेश में परेड के लिए ट्रेडिशनल लुक चुना। 'कुशी' फेम एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडर्डर ब्राउन पैंट के साथ गोल्डन टॉप और लॉन्ग गोल्डन जैकेट के साथ शॉर्ट ब्राउन ब्लेजर पहना था। मिनिमल ज्वेलरी, ब्राउन गॉगल्स और खुले बालों में सामंथा कहर ढा रही थीं।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »