नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने हर एक किरदार में जान फूंक देते हैं। अब उनकी नई फिल्म ‘हड्डी’ (Haddi) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दमदार अदाकारी ने महफिल लूट ली है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रांसजेंडर वुमन के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, अनुराग कश्यप और मोहम्मद जीशान अय्यूब की भी झलक देखने को मिली है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ का ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
ट्रेलर की शुरुआत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार की झलक देखने को मिलती है। वह साड़ी पहने हुए ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आ रहे हैं। वह डायलॉग बोलते हैं, ‘पता है लोग हमसे क्यों डरते हैं? हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होता है और हमारा श्राप बहुत भयावह। और उससे भी भयावह जानते हो क्या होता है? हमारा बदला।’ इसके बाद नवाजुद्दीन बेरहमी से किसी की हत्या करते हुए नजर आते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘हड्डी’ के ट्रेलर से पता चलता है कि ये मूवी बदला लेने की कहानी पर आधारित है। ज्यादातर खून-खराबे की सीन्स देखने को मिलते हैं। जिस तरह के किरदारों के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी फेमस हैं, ‘हड्डी’ का ट्रेलर देखने से ऐसा लग रहा है कि वह अपनी पुरानी फिल्मों की अवतार में एक बार फिर वापस लौट आए हैं। वहीं, अनुराग कश्यप और जीशान अय्यूब भी नजर आते हैं। ट्रेलर में दोनों का किरदार बहुत दमदार लग रहा है।
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी डबल रोल में नजर आएंगे। मूवी का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया है। ये थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। ट्रेलर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। ‘हड्डी’ जी5 पर 7 सितंबर, 2023 को स्ट्रीम होगी। ट्रेलर को देखने के बाद मूवी को लेकर लोगों के बीच गजब की हाइप बन गई है। अब देखना है कि ये फिल्म ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है कि नहीं।