नई दिल्ली। सुपरस्टार शाह रुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान' का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं शाह रुख खुद अब इस फिल्म के प्रमोशन की तैयारियों में जुट गए हैं। बुधवार 30 अगस्त को चेन्नई में 'जवान' का पहला प्री रिलीज इवेंट रखा गया है।
इस खास कार्यक्रम में शाह रुख खान ने शिरकत की है। इतना ही नहीं इस दौरान 'जवान' का ऑडियो लॉन्च भी किया गया है। इस मौके की शाह रुख खान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। 'जवान' को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इस एक्साइटमेंट लेवल को बुधवार के दिन शाह रुख खान ने और बढ़ा दिया है। मेकर्स की ओर से चेन्नई के श्री साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज में 'जवान' का पहला प्री रिलीज इवेंट रखा गया। हाजारों की तादाद में लोगों ने इस खास इवेंट में हिस्सा लिया।
शाह रुख खान के ट्विटर फैन पेज इस मौके के कई वीडियो और फोटो को शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि शाह रुख खान ने इस इवेंट का हिस्सा बनकर चार चांद लगा दिए हैं, इसके अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आए। मौके पर मौजूद तमाम गेस्ट ने गर्म जोशी के साथ किंग खान का स्वागत किया है। साथ ऑडियंस भी शाह रुख की एंट्री पर जोरों-शोरों से वेलकम करती दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर शाह रुख खान की ये तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। 'जवान' के इस प्री रिलीज इवेंट के दौरान फिल्म का ऑडियो भी लॉन्च किया गया है। इससे पहले फिल्म के तीन गाने 'जिंदा बंदा, चलेया और नॉट रमैया वस्तावैया' पहले ही सामने आ चुके हैं।