इन दिनों सिनेमाघरों में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म 'कुशी' अपना जलवा दिखा रही है। इस बीच अब विजय देवरकोंडा ने अपने फैंस से एक बड़ा वादा कर दिया है, जिसको लेकर अब अभिनेता जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, फिल्म ‘कुशी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है और फिल्म को मिल रही सफलता को देखते हुए अब एक्टर विजय ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। हाल ही में एक इवेंट में विजय देवरकोंडा ने कहा है कि- ‘कुशी’ फिल्म से अपनी कमाई का पैसा वो 100 परिवारों को देंगे। बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस इवेंट का वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अभिनेता विजय देवरकोंडा अनाउंस करते हैं कि वह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुशी’ से 1 करोड़ अलग-अलग 100 परिवारों को देंगे। ये सुनते ही वहां मौजूद फैंस ने खुशी के माने चिल्लाना शुरु किया। बता दें कि फिल्म ‘कुशी’ शिवा निर्वाना के निर्देशन में बनी है। फिल्म दर्शको को बेहद पसंद आ रही है और फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
इसके साथ ही अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु भाषा में 14 करोड़ और तमिल में 55 लाख रुपए का टोटल कारोबार किया। वहीं, सोमवार को फिल्म की कमाई 4 करोड़ के आसपास रही। इसके साथ ही विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म ‘कुशी’ वर्ल्डवाइड 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, अब मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, देखने वाली बात होगी की फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।