शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। विलेन और हीरो की इस लड़ाई में कौन जीतता है ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन अब शाहरुख और विजय सेतुपति दोनों ने ही खुलासा कर दिया है कि इस फिल्म में विलेन कौन है और हीरो कौन है। रेड चिलीज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान और विजय सेतुपति अपने किरदार के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख और विजय ने सात सवालों के जवाब दिए हैं। जिसमें उन्होंने फिल्म को लेकर खुलासा कर दिया है।
जब विजय सेतुपति से पूछा गया कि कौन है विलेन तो उन्होंने कहा-जब भी मैं विलेन का किरदार निभाता हूं तो मैं विलेन नहीं होता हूं हीरो विलेन होता है। क्योंकि मैं अपना काम कर रहा होता हूं और अगर कोई और मेरे काम के बीच में आता है तो मेरे लिए वो विलेन हैं मैं नहीं। तो शाहरुख विलेन हैं।
जब शाहरुख खान से पूछा गया कि फिल्म में विलेन कौन हैं तो उन्होंने कहा-मैं अच्छा हूं, बुरा हूं। पुण्य हूं या पाप हूं। ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं। तो ये एक आम आदमी जो अनकॉमन चीजें करता है। जो हर किसी की भलाई के लिए अबनॉर्मल चीजें कर रहा है। जवान में शाहरुख खान के फैंस को कई रुप दिखने वाले हैं। शाहरुख खान 5 अलग अवतार में नजर आएंगे। जो फैंस को चौंकाने वाला है। हर लुक पहले से अलग है। इसी वजह से फिल्म को लेकर क्रेज बहुत ज्यादा है। जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धी डोगरा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है।