शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) की तारीफ करते हर कोई रुक नहीं रहा है। सेलेब्स, फैंस सभी फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ कर रहे हैं और अपने व्यूज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन के बाद साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन ने जवान की तारीफ के पुल बांध दिए हैं। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पूरी स्टारकास्ट की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि फिल्म के लिए प्रार्थना की थी। जवान में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए हैं। साथ ही दीपिका पादुकोण का कैमियो है। दीपिका के किरदार की भी खूब तारीफ हो रही है। अल्लू अर्जुन ने बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया।
अल्लू अर्जुन ने लिखा- इस शानदार ब्लॉकबस्टर के लिए जवान की पूरी टीम को बधाई। जवान के प्रोड्यूसर, टैक्निकल, क्रू और पूरी कास्ट को बधाई। शाहरुख खान गरु का मैसिव अवतार, अपने स्वैग से पूरे देश और उसके बाहर चार्म कर लिया। आपके लिए सच में बहुत खुश हूं सर। हमने आपके लिए ये प्रार्थना की थी।
अल्लू अर्जुन ने आगे लिखा- विजय सेतुपति गरु हमेशा की तरह अपने रोल में शानदार हैं। दीपिका पादिकोण की एलिगेंट, इंपैक्टफुल उपस्थिति। नयनतारा ने नेशनल स्केल पर शाइन किया। अनिरुद्ध पूरा देश आपका म्यूजिक लूप पर सुन रहा है। एटली गरु बहुत-बहुत विचार वाली कर्मिशियल फिल्म देकर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचकर हम सभी को गर्वित महसूस कराने के लिए बहुत बधाई।
अल्लू अर्जुन ही नहीं एसएस राजामौली, करण जौहर, अनुपम खेर, कियारा आडवाणी सभी ने शाहरुख खान की जवान की तारीफ की है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए बधाई दी है। जवान की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वर्ल्डवाइड ये फिल्म 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। जवान ने अभी तक कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।