कोलकाता। बालीवुड की अभिनेत्री जरीन खान के खिलाफ कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। जरीन के खिलाफ लगे धोखाधड़ी के आरोप के एक मामले में यह वारंट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री जरीन खान को डेंगू हो गया था, इसके बाद वे अस्पताल में भर्ती हैं।
जानकारी के मुताबिक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया था कि जरीन खान को 2018 में कोलकाता के पास उत्तर 24 परगना में एक काली पूजा के 6 दिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 12 लाख रुपये दिए गए थे। लेकिन उस समय जरीन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं। एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ कोलकाता की एक कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंटएक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ कोलकाता की एक कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
इस मामले में पुलिस की ओर से जांच करने वाले अधिकारी ने सियालदह कोर्ट के सामने अभिनेत्री जरीन खान के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। इस दौरान वे कोर्ट में पेश भी नहीं हुईं और जमानत देने के लिए कोई अपील की। लगातार कोर्ट की सुनवाई में नहीं आने के बाद जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया। पुलिस की जानकारी के अनुसार काली पूजा कार्यक्रम के आयोजनों ने भी जरीन और उनके मैनेजर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद दोनों के पर एफआईआर दर्ज करने उन्हें पूछताछ के लिए कई बार बुलाया गया, लेकिन वो नहीं आए और ना ही दोनों की ओर से कोई जवाब आया।