नई दिल्ली। शाह रुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। दुनियाभर के लोगों से उनको बेशुमार प्यार मिलता है। किंग खान के बाद फैंस को अब उनके बेटे आर्यन के डेब्यू का इंतजार है। आर्यन खान लंबे समये से 'स्टारडम' वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं। कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में शाह रुख के इस सीरीज में कैमियो को लेकर खबरें आती रहीं। अब शो की शूटिंग से जुड़ी अपडेट सामने आई है, जिसे जानकर किंग खान के बेटे के फैंस खुशी से झूठ उठ सकते हैं।
आर्यन खान लंबे समय से 'स्टारडम' से डेब्यू करने को लेकर चर्चा में हैं। वह इस शो में एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्टर बनकर काम करेंगे। हालांकि, आर्यन ने अपने निर्देशन का टैलेंटे Dyavol X के ऐड शूट में दिखाया था, जिसमें उन्होंने पहली बार शाह रुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। अब वह इससे भी बड़ी स्क्रीन पर अपने काम का जादू दिखाने के लिए तैयार हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अलीबाग में शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इस महीने के अंत में फाइनल शेड्यूल शूट हो जाएगा। फाइनल शूटिंग अलीबाग से अलग मुंबई के नरीमैन प्वाइंट में हो सकती है, जिसमें स्टार-स्टडेड अवॉर्ड फंक्शन दिखाया जा सकता है। इसके लिए काफी बड़ा सेट तैयार किया जाएगा। 'स्टारडम' छह एपिसोड वाली स्टोरी होगी। इसकी बैकड्रॉप स्टोरी में फिल्म इंडस्ट्री को दिखाया जाएगा। इस सीरिज को डायरेक्ट करने के साथ ही स्टोरी भी आर्यन ने लिखी है। यानी कि फैंस के सामने आर्यन खान एक नहीं, दो-दो रोल में डेब्यू करेंगे।