अक्षय कुमार की इस साल 2 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ की तैयारी में जुटे हुए हैं, जो 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की तरह उनकी इस फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा। दरअसल इसी दिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ भी रिलीज होने वाली है। अब दोनों की टक्कर देखने को मिलेगी। इन सब के बीच अक्षय कुमार ने प्रोड्यूर्स से उनको मिली धोखाधड़ी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कुछ प्रोड्यूसर ने उनके पैसे नहीं दिए।
अक्षय कुमार ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई धोखाधड़ी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो अपनी जिंदगी में धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा, “एक दो प्रोड्यूसर्स की पेमेंट नहीं आती है और ये सिर्फ धोखा है।” अक्षय ने आगे बताया कि वो उन लोगों से दूर हो जाते हैं, जो उनके साथ धोखा करते हैं। उन्होंने कहा, “उसके बाद मैं उनसे बात ही नहीं करता, चुप हो जाता हूं और साइड में निकल जाता हूं।”
इससे पहले एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने एक साल में कई फिल्में साइन करने को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि अगर वो दो साल में एक फिल्म चुनते हैं, तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वो बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाएगी। अक्षय ने बताया था कि उन्होंने बॉलीवुड में ऐसा देखा है कि एक्टर एक फिल्म साइन करते हैं और वो फ्लॉप हो जाती है, जिसका अंजाम ये होता है कि उनके पास अगले साल के लिए कोई प्रोजेक्ट नहीं होता।
अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे हैं। सबसे पहले अप्रैल में उनकी और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई थी, जो एक बड़े बजट के साथ एक्शन फिल्म बनाई गई थी। फिल्म को लेकर काफी बज था। लेकिन ये फिल्म अपने बजट को वसूल नहीं कर पाई थी और फ्लॉप हो गई थी।
सरफिरा
इसके बाद हाल ही में 12 जुलाई को अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ रिलीज हुई। इसे भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और फ्लॉप हो गई। इसमें उनके साथ राधिका मदान लीड रोल में नजर आईं। 80 करोड़ के बजट में बनी ‘सरफिरा’ 13 दिन में 30 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। सरफिरा एक बायॉपिक ड्रामा है, जो एक साउथ फिल्म की रीमेक है।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इसके अलावा अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो ‘खेल-खेल में’ रिलीज होने के बाद भी उनके पास और फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें ‘स्काईफोर्स’, ‘सिंघम अगेन’, ‘वेलकम टू द जंगल’ , ‘कन्नप्पा’ और ‘हेरा फेरी 3’ का नाम शामिल है। ‘सिंघम अगेन’ इसी साल 1 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें वो अजय देवगन, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे।