15 Jan 2025, 16:41:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

भूत' से हुआ शहनाज गिल का सामना ! बोलीं- हम होटल के कमरे में थे और...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 29 2024 6:21PM | Updated Date: Jul 29 2024 6:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल को कौन नहीं जानता। अभिनेत्री अब देश का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। शहनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अब तो वह एक व्लॉगर भी बन चुकी हैं। इन दिनों शहनाज अपने भाई शहबाज और परिवार के साथ यूएस के टूर पर हैं। जहां उन्होंने एक ऐसी घटना एक्सपीरियंस की, जो बेहद डरावनी थी। शहनाज ने इस भयानक एक्सपीरियंस के बारे में खुद बताया है। उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग में इस घटना के बारे में खुलकर बात की।

शहनाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह इन दिनों मियामी में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। वीडियो में अभिनेत्री के साथ उनके भाई शहबाज और बाकि के फैमिली मेंबर्स भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शहनाज मियामी में लुत्फ उठाती दिख रही हैं। वह एक मेकअप स्टोर में जाती हैं और फिर एक रेस्टोरेंट में भी जाती हैं, जहां वह जूस पीती हैं। इसके बाद वह एक जगह रेस्ट करने लगती हैं और अपनी कजिन से उस भूतिया घटना के बारे में बताने को कहती हैं, जो उन्होंने अपने कमरे में महसूस की।

शहनाज अपनी कजिन से कहती हैं कि वह बताएं की बीती रात उन सबके साथ क्या हुआ, कमरे में उन्हें 'भूत' का एहसास हुआ। इस पर बात करते हुए शहनाज की कजिन ने कहा- 'हमारे होटल रूम में  एक नेगेटिव एनर्जी थी।' इसके बाद वह मजाक करते हुए बताती हैं कि ये नेगेटिव एनर्जी कोई और नहीं बल्कि शहबाज थे। हालांकि,बाद में वह सीरियस हो जाती हैं और अपनी बात आगे बढ़ाती हैं और कहती हैं- 'हमने रात में कुछ एक्सपीरियंस किया। हमारे कमरे में कुछ नेगेटिव एनर्जी थी।'

शहनाज की कजिन बताती हैं कि वे लोग बीती रात थक गए थे, जिसके चलते वह जल्दी सो गए। लेकिन, तभी उनकी नींद एक अजीब सी आवाज सुनने के बाद खुल गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने शहबाज के लिए मदद के लिए बुलाया तो वो उल्टा डर गए और कमरे में जाने से मना कर दिया। इस पर शहबाज कहते हैं- 'मुझे तुम्हारी रक्षा करनी है, मैं ही सेफ नहीं रहूंगा तो तुम्हे कैसे बचाऊंगा।' इसके बाद वीडियो में शहनाज अपने कुछ फैंस से मिलती भी दिखाई देती हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »