पंजाबी गायक और रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा के वैंकूवर स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना की खबर मिली है। फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है। सिंगर को लेकर इस परेशान कर देने वाली खबर ने उनके फैंस के बीच भी हलचल मचा दी है। सिंगर का घर कनाडा के वैनकूवर में है। उनके घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। अभी तक फायरिंग करने वाले हमलावरो की पहचान नहीं हो पाई है।
मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेश विश्नोई रोहित गोदारा गैंग ने ली है। वायरल हो रहे पोस्ट में इसका दावा किया गया है। फायरिंग के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसके बाद इस घटना से हंगामा हो गया। विक्टोरिया आइलैंड इलाके में गायक के घर के पास गोलीबारी की आवाज सुनी गई। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया गया है कि 1 सितंबर की रात को गिरोह ने कनाडा में दो स्थानों पर गोलीबारी की - एक विक्टोरिया आइलैंड पर और दूसरा टोरंटो के वुडब्रिज में की।