जशपुर नगर। जशपुर दोस्तों से मिलने के लिए घर से बाहर निकले युवक का शव, जमीन मे गड़ा हुआ पाया गया है। मामले मे पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर, जांच शुरू कर दिया है। मामला जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गाँव की है। जानकारी के अनुसार इस गाँव के अम्बा क्छार निवासी प्रीत कुमार (22 वर्ष) 12 नवंबर को शाम 5 बजे, दोस्तों द्वारा बुलाने की बात कहते हुए, माँ से सौ रूपये लेकर घर से निकला था।
मृतक के पिता शुक्ररू राम ने पुलिस को बताया कि रात को प्रीत के घर वापस न आने पर, उसके मोबाइल पर काल किया। लेकिन प्रीत ने काल रिसीव नहीं किया और कुछ देर बाद मोबाइल स्विच आफ हो गया। लापता हुए प्रीत की खोजबीन मे स्वजन जुटे हुए थे। इसी बीच जानकारी हुई की परहा टोली मे त्रिलोकी परहा के खेत की जमीन मे एक अज्ञात शव दफनाया गया है, शव का एक हाथ जमीन से बाहर दिखाई दे रहा है।
शव के ब्रेसलेट को देख कर स्थानीय रहवासियो ने शव के हथेली के ब्रेसलेट को देख कर लापता युवक प्रीत के होने की आशंका जताई। सूचना पर फरसाबहार थाना की टीम और तहसीलदार घटना स्थल पर पहुंचे पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को बाहर निकाला। शव की पहचान, स्वजनों ने ब्रेसलेट, जूता के आधार पर,प्रीत कुमार के रूप मे की. मृतक प्रीत कुमार के गले मे गहरा घाव मिले है। मामले मे फरसाबहार पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।