03 Jan 2025, 01:08:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

तलाक के बाद पहली बार बोले नागा चैतन्य, एक्स वाइफ सामंथा को लेकर कही ये बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 1 2023 3:56PM | Updated Date: Dec 1 2023 3:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य अपनी दमदार एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन, वर्कफ्रंट के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल जिंदगी की वजह से भी सुर्खियां बटोरते हैं। उनकी एक्स वाइफ सामंथा रूथ प्रभु के साथ उनके तलाक ने खूब हेडलाइन बटोरी थी। लेकिन, एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कभी खुलकर कोई बात नहीं की। लेकिन, अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ से हटकर बातें की हैं।

आपको बता दें कि नागा चैतन्य ने हाल ही में अपनी ओटीटी डेब्यू किया है। वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धूता’ को लेकर छाए हुए हैं और लगातार इंटरव्यू कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में एक्स वाइफ सामंथा को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो पर्सनल लाइफ के जरिए नहीं अपने काम के जरिए नाम कमाना चाहते हैं।

अपने इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि “जो लोग मेरे करीब हैं वो मुझे जानते हैं। मुझे सच में इन बातों से फर्क नहीं पड़ता। इससे हटके, एक अभिनेता होने के नाते पर्सनल लाइफ से ज्यादा मैं अपने काम को लेकर लोगों के बीच मशहूर होना चाहता हूं। तो मैं अपने काम पर फोकस करने की कोशिश करता हूं। और आखिर में अगर मेरी फिल्में अच्छी हुई और लोगों को एंटरटेन करने में कामयाब रहीं तो मैं चाहूंगा कि लोग मुझे उसके लिए याद रखें।”

इसके आगे उन्होंने अपने बयान में कहा कि सभी शुभचिंतकों से वो ये कहना चाहते हैं कि काफी सोचने और समझने के बाद उन्होंने और सामंथा ये फैसला लिया। दोनों ने पति-पत्नी ना होकर अपनी राहें अलग कर अपने हिसाब से जिंदगी बिताने के लिए सोचा है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि हम खुशनसीब हैं कि दोनों सारी जिंदगी दोस्ती निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उन दोनों के बीच एक स्पेशल बॉन्ड है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नागा चैतन्य ने हाल ही में ओटीटी पर डेब्यू किया है। उनकी फिल्म थ्रिलर सीरीज ‘धूता’ 1 दिसंबर यानी आज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। फिल्म में नागा एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं। नागा चैतन्य के साथ इस फिल्म में उनके साथ प्राची देसाई, प्रिया भावनी शंकर और पार्वती थिरुवोथु कोट्टुवत्ता अहम किरदार में नजर आएंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »