नई दिल्ली। छह सितंबर को रिलीज होने वाली कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' सेंसर प्रमाण पत्र की वजह से अटकी। फिल्म निर्माता कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया मगर वहां भी मायूसी हाथ लगी। देश के कई हिस्सों में सिख संगठन कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी फिल्म के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है। अब फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज यानी शुक्रवार को यह घोषणा की। बकौल कंगना फिल्म की रिलीज में देरी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के लंबित प्रमाणन की वजह से हो रही है।
कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि भारी मन से मैं यह घोषणा करता हूं कि मेरी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' स्थगित कर दी गई है। हम अब भी सेंसर बोर्ड से प्रमाणन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद।
कंगना रनौत की फिल्म को अभी तक सेंसर प्रमाणपत्र नहीं मिला है। फिल्म की निर्माता जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें सेंसर बोर्ड को तुरंत प्रमाण पत्र जारी करने की अपील की गई थी। मगर हाईकोर्ट ने तुरंत प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश देने से मना कर दिया, क्योंकि यह मामला मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी लंबित है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को सभी आपत्तियों पर 18 अगस्त तक निर्णय लेने को कहा है। सिख संगत ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में फिल्म को चुनौती दी है। सिख संगत ने फिल्म और इसके ट्रेलर पर आपत्ति दर्ज कराई है।