09 May 2025, 15:17:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

उज्जैन-भोपाल लाइन पर वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदा जोड़ा, दोनों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 30 2023 2:13PM | Updated Date: Nov 30 2023 2:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शाजापुर। उज्जैन-भोपाल रेल लाइन पर मक्सी के पास गुना जिले के निवासी युवक और युवती ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। युवती के हाथ पर लिखे मोबाइल फोन नंबर के माध्यम से दोनों की पहचान हो सकी। ट्रेन से कटकर जहां युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया, वहीं गंभीर चोट आने से युवती की भी मौके पर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल शाजापुर में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव स्वजन को सौंप दिए गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दोनों की पहचान 19 वर्षीय रश्मि पुत्री मुकेश साहू ग्राम खुटियावद म्याना हाल मुकाम कर्नलगंज गुना और 21 वर्षीय दिलीप पुत्र बलराम कुशवाह ग्राम तरावटा कैंट के रूप में हुई है। बुधवार दोपहर दोनों के स्वजन शाजापुर पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव गुना जिले के गृह गांव के लिए लेकर रवाना हुए। मामले में मक्सी थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जानकारी अनुसार मृतक युवक की दो माह बाद शादी होने वाली थी, जबकि युवती पीजी कालेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार युवती की हथेली पर मोबाइल फोन नंबर लिखा था, जिस पर फोन किया तो उसकी बहन ने उठाया। शाजापुर पहुंची बहन ने मृत युवती की पहचान की। वहीं युवती के स्वजन ने ही युवक की भी पहचान की। युवती अपने घर से मंगलवार सुबह आठ बजे कोचिंग जाने और युवक अपना पुट्टी का काम करने गुना जाने का कहकर घर से मोटरसाइकिल से निकला था। इसके बाद मंगलवार शाम तक जब वापस नहीं आया तो स्वजन ने उसे तलाश किया। उधर, युवती के स्वजन भी उसे ढूंढ रहे थे। तभी देर रात युवती की बहन के पास पुलिस का फोन पहुंचने से उन्हें घटना की जानकारी लगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »