27 Jul 2024, 13:30:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बीच सड़क पर भिड़े दो सिपाही, दे-दनादन चले लात घूंसे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2023 5:26PM | Updated Date: Sep 18 2023 5:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बिहार पुलिस का अजब गजब चेहरा सामने आ रहा है। एक तरफ वैशाली में थाने में जब्त 900 लीटर शराब, शराब तस्करों को सप्लाई करने का आरोप पुलिस पर लग रहा है। दूसरी तरफ बिहार के नालंदा में दो सिपाही आपस में मल्लयुद्ध करते नजर आ रहे हैं। यहां आमजनों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद बिहार पुलिस के दो जवान आपस में ही भिड़ गए। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय रेलवे हाल्ट के पास का है। यहां सोमवार को डायल 112 पुलिस के दो सिपाही आपस में ही भिड़ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस को सरेआम एक दूसरे की पिटाई करते देख आम लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो पुलिसकर्मी किसी बात को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं। फिर एक दूसरे को गंदी-गंदी गाली देकर लात घूसे बरसाने लगते हैं। फिर एक सिपाही वहां खड़ी डायल 112 की गाड़ी में रखे डंडे निकाला लाता है। इस दौरान दूसरा झाडी से कोई छड़ी टाइप का चीज तोड़ लेता है। फिर लात घूसे के बाद डंडे- छड़ी से एक दूसरे की सोटाई करते हैं। जिसकी आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है।

मार पिटाई और गाली गलौच के दौरान दोनों पुलिसकर्मी एक दूसरे पर पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं। इधर बिहार पुलिस के दो सिपाही को इस तरह आपस में भिड़ता देख लोगों की वहां अच्छी खासी भीड़ जमा हो जाती है। वो इसका वीडियो बना लेते हैं। इस बीच कुछ लोग ऐसी हरकत नहीं करने की भी दोनों को सलाह देते नजर आ रहे हैं, तो कुछ लोग वीडियो में अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं- ये पुलिस प्रशासन है। ये कैसे आम लोगों की हिफाजत करेगी। लोगों की भीड़ जुटने और वीडियो बनता देख भी दोनों सिपाहियों पर कोई असर नहीं पड़ता है। दोनों इससे बेफिक्र आपस में फरियाने में लगे रहते हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान की जा रही है। बीच सड़क मारपीट करने पुलिसकर्मियों ने पुलिस की छवि को धूमिल करने का काम किया है। एसपी ने कहा दोनों को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि डायल 112 पटना से ऑपरेट होता है। लेकिन उसपर कार्यरत जवान नालन्दा पुलिस बल के हैं

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »