डिंडौरी। तेंदुआ खाल की तस्करी करते तीन आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। सभी अनूपपुर जिले के बताए जा रहे हैं। ये लोग दो पहिया वाहन से तेंदुए की खाल बेचने के लिए जबलपुर ले जा रहे थे। रास्ते में उन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। उसी तारतम्य में थाना गाडासरई पुलिस को सूचना मिली कि 3 व्यक्ति दो बाइक से अनुपपुर तरफ से करनपठार, चंदनघाट होते हुए जबलपुर खाल तस्करी बिक्री करने लेकर जा रहे हैं। सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके त्रिपाठी नेे थाना प्रभारी गाडासरई को नाकाबंदी कर आरोपितों पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस ने सुरसाटोला यात्री प्रतिक्षालय के सामने मेन रोड़ में नाकाबंदी कर दो नग मोटर साइकल क्र MP65M3882 व हीरो स्प्लेण्डर MP65MC7528 में सवार मनोहर सिंह उर्फ शंकर सिंह तिलगाम उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कंडीकापा थाना करनपठार जिला अनूपपुर, महेन्द्र कुशराम उम्र 52 साल निवासी ग्राम संचरा थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर, दिनेश सिंह पिता कमल सिंह पाटले उम्र 42 साल निवासी ग्राम बसनिया थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर के कब्जे से वन्य जीव तेन्दुआ की 2 नग खाल, 2 नग मोटर साइकल, 3 नग मोबाइल व नकदी, कीमत करीब 12 लाख 11 हजार 390 रु जब्त किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई दुर्गाप्रसाद नगपुरे, उनि अंगद सिंह बघेल, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, सउनि राघवेन्द्र ठाकुर, प्रआर शंकरलाल बनवासी, प्रआर गोविंद मार्को, आर आशीष लांजेवार,सतेन्द्र उइके, मुकेश कुमार उइके व साइबर सेल से प्रआर मुकेश परधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।