इंदौर। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इंदौर में है। कमलनाथ सामाजिक के अलावा युवाओं और पार्टी से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सबसे पहले मांग मातंग समाज महाधिवेशन में पहुंचे। उसके बाद राजीव गांधी चौराहा पर शुभ कारज गार्डन में बेरोजगार महापंचायत में संबोधित किया। अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में भी पहुंचे। यहां समाज ने शहर से प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। कमलनाथ खजराना मंदिर के बाद कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में भाजपा छोड़कर आए नेताओं को कांग्रेस ज्वाइन कराएंगे। इधर, मीडिया की एंट्री को लेकर विवाद की स्थिति बनती रही। आमंत्रित करने के बाद उन्हें बाहर करने पर पत्रकारों ने हंगामा किया। बाद में शहराध्यक्ष समेत तमाम नेताओं मामला शांत किया।
गांधी भवन के सामने कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से देर शाम कहा कि जिस तरह के हालात आज मध्य प्रदेश में है, वह मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखे। यह वक्त मध्य प्रदेश के भविष्य को बचाने का है। झंडा उठाना, नारे लगाना तो ठीक है लेकिन हमें समझना होगा कि आज हमारी क्या जिम्मेदारी है।