सागर। सागर जिले में एक निजी अस्पताल के परिसर में ऑक्सीजन गैस से भरा सिलेंडर ब्लास्ट (Blast in Oxygen Cylinder) हो गया। जिसकी वजह से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। घटना मकरोनिया थाना क्षेत्र की है।
सागर के मकरोनिया स्थित राय हॉस्पिटल में ऑक्सीजन गैस से भरे सिलेंडर लेकर एक माल वाहक वाहन में पहुंचा था। अस्पताल परिसर में ही जब वाहन से सिलेंडर उतारा जा रहा था तब एक सिलेंडर जमीन पर गिर गया, जिससे उस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आने से मजदूर रूपेंद्र कोरी की दर्दनाक मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी देते हुए एएसपी (ASP) लोकेश सिन्हा ने बताया कि गौरी गैस एजेंसी द्वारा अस्पताल में ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर सप्लाई किये जाते हैं। लोडिंग वाहन से अस्पताल भेजे गए सिलेंडर में से एक सिलेंडर फट गया, जिससे एक युवक की मौत हो गयी है, पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
गौरी गैस एजेंसी से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर लोडिंग वाहन द्वारा राय हॉस्पिटल भेजे गए थे। खुरई रोड गल्ला मंडी के पास अमावनी निवासी 38 वर्षीय रूपेंद्र कोरी व उसका साथी ऋषि अहिरवार सिलेंडर के साथ अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास थे। शाम करीब 4।30 बजे जैसे ही रूपेंद्र वाहन से आखिरी सिलेंडर उतारने के लिए झुका तो उसमें विस्फोट हो गया, इस घटना के दौरान उसके सिर के चिथड़े उड़ गए। क्षत-विक्षत शव ऑक्सीजल प्लांट के पास पड़ा था, वहीं इस हादसे में ऋषि बाल-बाल बच गया, उसके पैर में घाव है, राय हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। अगर वहां मौजूद अन्य सिलेंडर भी फट जाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
इस हादसे के बाद एडिशनल एसपी (Additional SP) लोकेश सिन्हा, एसडीएम (SDM) विजय डेहरिया, सीएसपी (CSP) केतन अडलक और मकरोनिया पुलिस मौके पर पहुंची। मकरोनिया पुलिस ने पूरे मामले में 304 ए सहित विभिन्न धाराओं में अस्पताल प्रबंधन और गैस एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।